स्मार्टफोन इंडस्ट्री में तहलका मचाने को तैयार Oppo, लाने वाली है यह नया शानदार स्मार्टफोन
3/29/2020 6:40:53 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ओप्पो जल्द स्मार्टफोन इंडस्ट्री में तहलका मचाने की तैयारी कर रही है। कम्पनी Reno Ace 2 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसके स्पैसिफिकेशन्स चीन के रेगुलेटर TENAA वैबसाइट पर लीक हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इसे सबसे पहले चीन में ही लॉन्च किया जाएगा और यह पिछले साल आए Oppo Reno Ace स्मार्टफोन का अपग्रेड वेरियंट होगा।
आइये जानते हैं क्या मिलेगा इस फोन में खास
- Oppo Reno Ace 2 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+, ऐमोलेड, पंच होल डिस्प्ले मिलेगी।
- इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा और यह स्मार्टफोन दो वेरियंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ आएगा।
- इस फोन के रियर में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिनमें से 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और दो सेंसर 2 मेगापिक्सल के होंगे।
- सैल्फी की बात की जाए तो फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
- माना जा रहा है कि यह फोन 65W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगा व 40W वायरलेस चार्जिंग की सपोर्ट भी इसमें मिलेगी।