भारत में लॉन्च हुए Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G स्मार्टफोन्स

2/4/2022 2:44:14 PM

गैजेट डेस्क: ओप्पो ने आखिरकार अपनी Reno 7 सीरीज़ के तहत नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा गया है। इनमें से Oppo Reno 7 5G के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। इसे 17 फरवरी से खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा, वहीं Reno 7 Pro 5G के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। इसकी बिक्री 8 फरवरी से शुरू होगी। दोनों ही फोन्स को स्टारलाईट ब्लैक और स्टार्ट्राइल्स ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।

Oppo Reno 7 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.4-इंच की FHD, AMOLED, 90Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900

रैम

8GB

इंटर्नल स्टोरेज

256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉइड 11 पर आधारित ColorOS 12 

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

64MP (प्राइमरी)  + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

32MP

 बैटरी

4500 mAh (65W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ V-5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-C पोर्ट

 

Oppo Reno 7 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5-इंच की FHD, AMOLED, 90Hz रिफ्रेश रेट

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200-Max

रैम

12GB

इंटर्नल स्टोरेज

256GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉइड 11 पर आधारित ColorOS 12 

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

50MP (प्राइमरी)  + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो लेंस)

फ्रंट कैमरा

32MP

 बैटरी

4500 mAh (65W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ V-5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-C पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static