इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 25MP फ्रंट कैमरे के साथ Oppo R15x लांच

10/23/2018 9:57:12 AM

गैजेट डेस्क- स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने चीन में अपना नया R15X स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच, वर्टिकल ड्यूल कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट कलर डिज़ाइन है। R15x की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 26,400 रुपए) रखी गई है। यह वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। फिलहाल कंपनी के इस फोन को भारत में लांच करने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 6.4 इंच, गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन, रैम 6 जीबी, स्टोरेज 128 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 और बैटरी 3,500 एमएएच की है।

PunjabKesari
कैमरा सेटअप की बात करें तो ओप्पो आर15एक्स में वर्टिकल रियर कैमरे दिए गए हैं। जिसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीं इसके फ्रंट पैनल पर एआई से लैस 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। हालांकि OPPO R15X की ऑफिशियल लिस्टिंग में प्रोसेसर का जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन कई रिपोर्ट में इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होने का दावा किया गया है। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static