ओप्पो R11s का न्यू ईयर एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

12/16/2017 9:36:36 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने R11s स्मार्टफोन का नया वेरिएंट ओप्पो R11s न्यू ईयर एनिवर्सिरी एडिशन के नाम से लांच किया है। लुक की बात करें तो न्यू ईयर एनिवर्सिरी एडिशन वेरिएंट लगभग इसके रेड वेरिएंट जैसा ही देखने में है, केवल नए वेरिएंट का पिछला भाग गोल्ड कलर की प्लेटिंग के साथ है। इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा रिंग और पीछे दिया गया ओप्पो का लोगो गोल्ड कलर के साथ दिए गए हैं।  

 

ओप्पो R11s न्यू ईयर एनिवर्सिरी एडिशन के फीचर्स

डिस्प्ले  6.01 इंच (रेेजोल्यूशन 1280 x 800 पिक्सल) 
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर 
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
रियर कैमरा   20MP,16MP
फ्रंट कैमरा  20MP
बैटरी  3,205mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट (कलरOS 3.2 पर आधारित)
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS, GLONASS और डुअल-सिम


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static