Oppo ने लॉन्च किया 10,000mAh की बैटरी क्षमता वाला Power Bank 2

8/19/2020 11:22:47 AM

गैजेट डैस्क: Oppo ने 10,000mAh की बैटरी क्षमता वाले Oppo Power Bank 2 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। आमतौर पर लोग साधारण कंपनी के पावरबैंक्स का उपयोग Oppo के फोन्स के साथ कर रहे हैं इसी लिए कंपनी ने खुद का 18वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला पावरबैंक लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा इस पावरबैंक को 12-फेक्टर सेफ्टी एश्योरेंस दी गई है, जो डिवाइस को ओवर-वॉल्टेज, ओवर-करंट और शॉर्ट-सर्किट से बचाती है। Oppo Power Bank 2 की कीमत 1,299 रुपए है। इसे आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन्स के साथ खरीद सकते हैं।

Oppo Power Bank 2 के फीचर्स

  • Oppo Power Bank 2 में पावर बटन के साथ फ्रंट में LED इंडिकेटर दिया गया है और यह two-in-one चार्जिंग केबल को भी सपोर्ट करता है। यानी कि आप इससे माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी वाले डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
  • वहीं, कंपनी का दावा है कि यह पावरबैंक चार घंटों में फुल चार्ज हो जाता है।
  • अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस पावरबैंक में लो-करंट चार्जिंग मोड मिलेगा, जिससे यूजर्स ईयरबड्स और हेडफोन जैसे डिवाइस आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static