पहली बार आज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Oppo K1 स्मार्टफोन

Tuesday, Feb 12, 2019-10:10 AM (IST)

गैजेट डैस्क : Oppo ने आखिरकार अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नया K1 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस बार कम्पनी ने कम कीमत में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सैसर इस स्मार्टफोन में दिया है वहीं इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का AI सैल्फी कैमरा दिया गया है जो इसे और भी खास बनाता है। Oppo K1 की भारत में कीमत 16,990 रुपए रखी गई है और इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को आज यानी 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा। 

स्मार्टफोन के स्पैसिफिकेशन्स

वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले 

Oppo K1 में 6.4 इंच की वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD+ होने के अलावा 1080x2340 पिक्सल्स रेसोलुशन्स को स्पोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इस स्क्रीन के उपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटैक्शन भी मौजूद है। 

हाई परफोर्मेंस

लाजवाब परफोर्मेंस के लिए Oppo K1 में 1.95GHz की क्लाक स्पीड पर काम करने वाला ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर दिया गया है। वहीं गेमिंग के शौकीनों के लिए अलग से अड्रीनो 512 GPU भी मौजूद हैं। 

ऑपरेटिंग सिस्टम

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरिओ पर आधारित ColorOS 5.2 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो कई अनौखे फीचर्स के जरिए यूजर्स को आकर्षित करता है।  

लाजवाब डिजाइन

Oppo K1 को ग्रेडिएंट डिजाइन से बनाया गया है जो इसे इस रेंज में मौजूद अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाता है। 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा इसकी स्टोरेज को microSD कार्ड स्लोट के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है ।156 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन में 3,600mAh की नान रिमूवेब्ल बैटरी लगी है जो बेहतरीन बैटरी बैकअप देने में मदद करेगी। 

Hitesh

Related News

Apple ने लॉन्च किए iPhone 16, iPhone 16 Pro सीरीज और अन्य नए गैजेट्स: जानिए भारतीय कीमतें, फीचर्स और अपडेट्स

भारतीय ग्राहकों के लिए HMD लेकर आई शानदार स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Realme ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, बिक्री शुरू होने पर मिलेगी बंपर छूट

Samsung Galaxy A15 सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत में की गई इतनी कटौती

आ गया Samsung का सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम

Vivo ने भारत में लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, 19 सितंबर से शुरू होगी बिक्री

गेमिंग के शौकीनों के लिए लॉन्च हुआ Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च हुआ Motorola Razr 50 Flip फोन, 20 सितंबर से शुरू होगी सेल

Motorola ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Edge 50 Neo स्मार्टफोन, मिलती हैं शानदार खूबियां

भारत में लॉन्च हुआ JioPhone Prima 2, चलेगा YouTube और कर सकेंगे UPI Payment