25MP सैल्फी कैमरे के साथ जल्द लांच होगा ओपो एफ7 स्मार्टफोन
3/11/2018 1:30:51 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो जल्द भारत में अपना पहला बेज़ल लेस फुल व्यू नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन लांच करने वाली है। ओपो द्वारा लॉन्च किए जाने वाले इस स्मार्टफोन का नाम ‘ओपो एफ7’ होगा और यह फोन आने वाली 26 मार्च को भारत में लांच किया जाएगा। ओपो एफ7 को लेकर हालांकि कंपनी ने कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन सामनें आए पोस्टर से यह पता चलता है कि कंपनी का यह आगामी स्मार्टफोन एप्पल आईफोन की डिसप्ले की ही तरह नॉच स्क्रीन पर पेश किया जाएगा। फोन के दोनों किनारें जहां कर्व्ड होंगे वहीं नीचले हिस्से पर बेहद ही हल्का बेज़ल दिया गया है।
इसके अलावा माना जा रहा है कि ओपो एफ7 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 या मीडियाटेक हेलीयो पी30 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। वहीं फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। बहरहाल ओपो एफ7 को लेकर अभी कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं मिली लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन 22,000 रुपए तक की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।