क्वॉड रियर कैमरा सैटअप के साथ Oppo ने लॉन्च किया A92s स्मार्टफोन

4/18/2020 2:17:22 PM

गैजेट डैस्क: चीन की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी ओप्पो ने नए A92s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसे क्वॉड रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया गया है। 6.57 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाला यह फोन दो वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जाएगा। फिलहाल इसे भारत में कब तक लाया जाएगा इसकी जानकारी कम्पनी ने नहीं दी है।

ओप्पो A92s स्मार्टफोन की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 23,780 रुपये) है। यह कीमत 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टरेज वेरियंट की है। वहीं 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 27,000 रुपये) है। Oppo A92s 5G ब्लैक और वाइट कलर में बिक्री के लिए सबसे पहले चीन में उपलब्ध किया जाएगा।

Oppo A92s: स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.57 इंच की फुल HD+ (120Hz रिफ्रैश रेट की सपोर्ट)
प्रोसैसर 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 5G
रैम 6 जीबी/8 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरOS 7
बैटरी 4000mAh
क्वॉड रियर कैमरा सैटअप 48MP (सोनी IMX586 सेंसर) + 8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल) + 2MP (पोर्ट्रेट लेंस) + 2MP (मैक्रो लेंस)
सैल्फी कैमरा 16MP (सोनी IMX471 सेंसर) + 2MP (डेप्थ सेंसर
वजन 184 ग्राम
कनैक्टिविटी 5G/ड्यूल, 4G VoLTE, WiFi 802.11, ब्लूटुथ 5, USB टाइप-C

 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static