लॉन्च से पहले लीक हुई ओप्पो ए54 की कीमत
4/18/2021 11:45:12 AM

गैजेट डैस्क: ओप्पो अपने लेटैस्ट ए54 स्मार्टफोन को 19 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है, लेकिन उससे पहले इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है। 91 मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ओप्पो ए54 के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी और इसकी कीमत 13,490 रुपए हो सकती है, वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ आएगा और इसकी कीमत 14,490 रुपए होने वाली है। इनके अलावा इसके तीसरे 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को भी 15,990 रुपए की कीमत के साथ लाया जा सकता है।
19 अप्रैल को लॉन्च होने वाले इस फोन को सबसे पहले ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा। ओप्पो का यह फोन रेडमी नोट 10 और रियलमी नार्ज़ो 20 प्रो जैसे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।
Oppo A54 की लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.51 इंच की एसलीडी एचडी+ (1,600 x 720 पिक्सल्स) |
प्रोसैसर |
मीडियाटेक हीलियो पी35 |
रैम |
4GB/6GB |
इंटर्नल स्टोरेज |
64GB /128GB |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
Android 10 पर आधारित कलरओएस 7.2 |
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप |
13MP (प्राइमरी सेंसर) + (2MP मैक्रो सेंसर) + (2MP डेप्थ सेंसर) |
फ्रंट कैमरा |
16MP |
बैटरी |
5,000 mAh (18 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट) |
कनैक्टिविटी |
4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और USB टाइप-C पोर्ट |