ड्यूल रियर कैमरे और 4230 एमएएच बैटरी के साथ अाया Oppo A3s

7/13/2018 7:13:38 PM

जालंधर- चीनी कंपनी अोपो ने भारत में Oppo A3s स्मार्टफोन को लांच किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत ड्यूल रियर कैमरा, 'सुपर फुल स्क्रीन' डिस्प्ले, 4230 एमएएच बैटरी और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। इसके अलावा स्मार्टफोन में नॉच डिस्पले फीचर को भी शामिल किया गया है। बता दें कि इस नए स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपए है। स्मार्टफोन की बिक्री 15 जुलाई से शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट, अमेज़न और पेटीएम पर बेचा जाएगा। ग्राहक इस हैंडसेट को ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद पाएंगे। Oppo A3s को डार्क पर्पल और लाल रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

Oppo A3s स्मार्टफोन 

Oppo A3s के स्पेसिफिकेशनंस की बात करें तो इसकी डिस्पले 6.2 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल), ड्यूल सिम सपोर्ट, रैम 2 जीबी, स्टोरेज 16 जीबी, एक्सपेंडेबल मेमोरी 256 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो है।

 

PunjabKesari

 

हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमे प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static