ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप के साथ Oppo ने लॉन्च किया A11s बजट स्मार्टफोन
12/29/2021 12:48:41 PM
गैजेट डेस्क: ओप्पो ने आखिरकार अपने नए बजट स्मार्टफोन Oppo A11s को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत है कि इसे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है और इसमें 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले मिलती है। आपको बता दें कि यह नया फोन Oppo A11 का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे कि वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था।
कीमत
Oppo A11s के 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 11,800 रुपये है, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199 चीनी युआन यानी करीब 14,100 रुपये रखी गई है। इस फोन को ओप्पो चाइनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
Oppo A11s की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.5 इंच की FHD+, 720x1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट |
प्रोसैसर |
स्नैपड्रैगन 460 |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 |
ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप |
13MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP + 2MP |
फ्रंट कैमरा |
8MP |
बैटरी |
5000mAh, 18W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट |
कनेक्टिविटी |
4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का एक हेडफोन जैक |