वनप्लस ने भारत में लॉन्च की नई स्मार्ट टीवी सीरीज़, फीचर्स ऐसे कि आप हैरान रह जाएंगे

6/11/2021 1:55:39 PM

गैजेट डेस्क: वनप्लस ने आखिरकार अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई OnePlus TV U1S सीरीज़ के तहत कंपनी 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच साइज़ के तीन टीवी लेकर आई है जोकि 4K रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करते हैं। एक और खास बात यह है कि इन टीवी के बेज़ेल्स (किनारे) काफी पतले हैं जोकि इनकी लुक को और भी निखार देते हैं। इनमें आपको बेहतर साउंड के लिए 30W के स्पीकर्स मिलते हैं।

कीमत और उपलब्धता

OnePlus TV U1S सीरीज़ के 50-इंच मॉडल की भारत में कीमत 39,999 रुपए है, वहीं इसके 55-इंच मॉडल को 47,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। इनके अलावा सबसे बड़े 65-इंच मॉडल की कीमत 62,999 रुपए रखी गई है। इन्हें आज से ही बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा।

OnePlus TV U1S टीवी सीरीज़ के फीचर्स

  1. इस सीरीज़ के तहत लाए गए 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच साइज़ के टीवी मॉडल 4K (3,840x2,160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन) को सपर्ट करते हैं।
  2. ये टीवी वनप्लस के गामा इंजन पर काम करते हैं, जो AI एल्गोरिदम और नॉयस रिडक्शन फीचर की मदद से आपके टीवी देखने के अनुभव को और बेहतर बनाता है।
  3. तीनों एंड्रॉयड टीवी 10 पर आधारित ऑक्सीजनप्ले 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
  4. इनमें आपको HDR10+ की सुविधा मिलती है। ऑडियो के लिए 30W के स्पीकर दिए गए हैं जो डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं।
  5. वनप्लस कनेक्ट ऐप की मदद से आप इन टीवी मॉडल्स को कंट्रोल कर सकते हैं।
  6. नए वनप्लस टीवी तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट और एक ईथरनेट जैक के साथ आते हैं। इनमें HDMI 2.1 और eARC फीचर भी मिलते हैं।
  7. यह फार फील्ड माइक्रोफोन और स्पीक नाओ फीचर के साथ आते हैं, जो आपको 'Ok Google' वॉयस कमांड से टीवी कंट्रोल करने का विकल्प देता है।
  8. इसके अलावा ये अमेज़न एलेक्सा के साथ भी काम करते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static