जल्द ही लॉन्च होने वाला है OnePlus Nord स्मार्टफोन का स्पैशल एडिशन, जानें सभी स्पैसिफिकेशन्स

10/11/2020 3:16:14 PM

गैजेट डैस्क: वनप्लस अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन OnePlus Nord के स्पैशल एडिशन को लॉन्च करने वाली है। इस बात का खुलासा कंपनी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए किया है। माना जा रहा है कि यह स्पैशल एडिशन स्मार्टफोन कंपनी के OnePlus 8T लॉन्च इवेंट में ही पेश किया जाएगा, जोकि 14 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

PunjabKesari

OnePlus Nord की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.44 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G

रैम

6 जीबी/ 8 जीबी/ 12 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी/ 128 जीबी/ 256 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS 10.5 आउट-ऑफ-द-बॉक्स

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

48MP Sony IMX586 (प्राइमरी) + 58MP (अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो सेंसर) + 5MP (डेप्थ सैंसर)

फ्रंट कैमरा

32MP Sony IMX616 (मेन कैमरा) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड सेंसर)

 बैटरी

4,115mAh

कनैक्टिविटी

5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस,  और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static