एक बार फिर कल बिक्री के लिए उपलब्ध होगा OnePlus Nord स्मार्टफोन, मिलेंगे कई ऑफर्स
9/6/2020 4:58:16 PM

गैजेट डैस्क: OnePlus Nord स्मार्टफोन एक बार फिर भारत में बिक्री के लिए कल यानी सोमवार को उपलब्ध होने वाला है। इस दौरान कई ऑफर्स का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा।
- OnePlus Nord के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होगी।
- जबकि इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है।
- वहीं बात की जाए 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की तो इसकी कीमत 29,999 रुपये है।
OnePlus Nord की स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.44 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ |
प्रोसैसर |
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G |
रैम |
6 जीबी/ 8 जीबी/ 12 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज |
64 जीबी/ 128 जीबी/ 256 जीबी |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 10 बेस्ड Oxygen OS 10.5 आउट-ऑफ-द-बॉक्स |
क्वॉड रियर कैमरा सैटअप |
48MP Sony IMX586 (प्राइमरी) + 58MP (अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो सेंसर) + 5MP (डेप्थ सैंसर) |
फ्रंट कैमरा |
32MP Sony IMX616 (मेन कैमरा) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड सेंसर) |
बैटरी |
4,115mAh |
कनैक्टिविटी |
5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी पोर्ट |