19 जून से भारत में उपलब्ध होंगे वनप्लस बुलैट्स वायरलैस ईयरफोन्स

6/15/2018 2:29:40 PM

जालंधर- चीनी कंपनी वनपल्स ने हाल ही में अपने नए बुलैट्स वायरलैस ईयरफोन्स को लांच किया है जिसकी कीमत 3,990 रूपए है। वहीं अब कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वनप्लस बुलैट्स वायरलैस ईयरफोन्स 19 जून से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन वायरलैस ईयरफोन्स की खासियत यह है कि ये मैग्नेटिक इयर कप के साथ आते हैं जो एक साथ चिपकते हैं। ये ईयरफोन्स जब अटैच्ड होते हैं तो वे ऑटोमेटिक स्विच ऑफ हो जाते हैं और जब आप अनडॉक करते हैं तो आपके स्मार्टफोन से ऑटोमेटिकली कनेक्ट हो जाते हैं।

 

PunjabKesari

 

उपलब्धता 

बताया जा रहा है कि  वनप्लस बुलैट्स वायरलैस ईयरफोन्स बिक्री के लिए केवल कंपनी के ऑफिशियल स्टोर पर ही उपलब्ध होंगे। इनकी ये पहली सेल वहां 19 जून को दोपहर 12 बजे से शुरु होगी।

 

PunjabKesari

 

चार्जिंग 

कंपनी ने अपने इस नए ईयरफोन को काफी बढिया डिजाइन में बनाया है और इस वायरलेस ईयरफोन्स से कॉल भी रिसीव किया जा सकता है। ये वाटर रजिस्टेंट ईयरफोन्स गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि ईयरफोन्स फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं और ये 10 मिनट के चार्ज में 5 घंटे बैटरी बैकअप दे सकता है।

 

PunjabKesari

 

एनर्जी ट्यूब फीचर

इसके अलावा इस ईयरफोन्स में एनर्जी ट्यूब फीचर है जो फालतू साउंडवेब्स को ऑब्जर्व करके क्लियर आउटपुट देता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय मार्केट से इसे कैसा रिसंपास मिलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static