वनप्लस एक बार फिर शुरू करेगी Puzzle चैलेंज, आपके पास है 7.71 लाख रुपये जीतने का मौका

4/9/2020 11:42:24 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वनप्लस एक बार फिर Puzzle सॉल्व करने वाला चैलेंज लेकर आई है जिसमें आपको $10,000 (करीब 7.71 लाख रुपये) जीतने का मौका मिलेगा। वनप्लस अपनी लोकप्रिय पजल गेम Crackables के नए वर्जन Crackables 2.0 लेकर आई है। इस गेम के इस नए सैकेंड वर्जन को वनप्लस ने गूगल के साथ मिल कर तैयार किया है जिस वजह से आपको गेम में कुछ-कुछ रोचक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इस बार विनर को देने के लिए कम्पनी ने सबसे बड़ा मनी प्राइज़ (10,000 डॉलर का) रखा है।

PunjabKesari

कैसे खेलनी है Cracables 2.0 पजल गेम

वनप्लस ने बताया है कि कम्पनी ने इस गेम के सैकेंड वर्जन को बनाने के लिए 1 साल का समय लगाया है। इस गेम में चार स्टेजिस को शामिल किया गया है। इसमें कई इंडिविजुअल पजल और एक कम्युनिटी पजल की ऑप्शन मिलेगी। गेम का ग्रैंड फिनाले 7 मई 2020 को होगा। वनप्लस ग्रैंड फिनाले को दुनिया भर में लाइव स्ट्रीम करेगी। शुरुआत में आसान पजल दिए जाएंगे, लेकिन धीरे-धीरे मुश्किलें बढ़ती रहेंगी। फाइनल लेवल पार करने वाले पहले 10 लोग इनाम राशि जीतने के योग्य होंगे। यह गेम 14 अप्रैल से लाइव हो जाएगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static