14 अक्टूबर को लॉन्च होगा OnePlus 8T स्मार्टफोन, जानें अनुमानित कीमत

9/22/2020 12:12:39 PM

गैजेट डैस्क: वनप्लस अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन OnePlus 8T को जल्द लॉन्च करने वाली है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न और कंपनी की वेबसाइट (OnePlus.in) पर एक पोस्टर लाइव किया गया है जिससे यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 8T स्मार्टफोन 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus 8T को कंपनी OnePlus Nord के कॉन्सेप्ट पर ही लेकर आ रही है जोकि एक 500 डॉलर में आने वाला स्मार्टफोन है। हालांकि भारत में इसे 27,999 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है। OnePlus 8T की कीमत 35000 रुपये के करीब हो सकती है।

 

कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस फोन की प्रोडक्शन काफी प्रभावित हो गई है, जिसके कारण इसके लॉन्चिंग में देरी हो रही है। अमेज़न ने OnePlus 8T की माइक्रोसाइट भी बना दी है, जिसमें “coming soon” का टैग दिया गया है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 8 की तुलना में OnePlus 8T में ज्यादा बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन इसमें रीडिजाइन कैमरा सेटअप के साथ 65W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट जरूर मिलेगी।

OnePlus 8T की अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

120Hz को सपोर्ट करने वाली  6.5 इंच की S-AMOLED

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

 एंड्रॉयड 11पर आधारित OxygenOS 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स 

क्वॉड रियर कैमरा सेटअप

48MP (प्राइमरी सेंसर) + 16MP (अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस) + 5MP (मैक्रो शूटर) + 2MP (डेप्थ शूटर )

फ्रंट कैमरा

16MP

 बैटरी

4500mAh

कनैक्टिविटी

वाई-फाई, जीपीएस, 4G LTE, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static