सिर्फ 1 मिनट में हुई 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के OnePlus फोन्स की बिक्री

4/18/2020 11:34:03 AM

गैजेट डैस्क: चीन की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी वनप्लस ने आखिरकार अपनी 8 सीरीज़ के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro लॉन्च कर दिए हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि इन्हें लेटैस्ट व पावरफुल स्नैपड्रैगन 864 प्रोसैसर और शानदार डिस्प्ले के साथ लाया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स 4G के अलावा 5G कनैक्टिविटी को भी सपोर्ट करते हैं। 17 अप्रैल को हुई OnePlus 8 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स की पहली सेल में सिर्फ 1 मिनट में 100 मिलियन युआन (करीब 109 करोड़ रुपये) से ज्यादा के फोन्स बिक गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी ने इस सेल में करीब 20,000 यूनिट्स की बिक्री की है।

वेरिएंट्स के हिसाब से रखी गई हैं कीमतें

नए वनप्लस 8 प्रो के 8GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 68 हजार रुपये) और 12GB RAM + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत  $999 (लगभग 76 हजार रुपये) रखी गई हैं। वहीं वनप्लस 8 के 8GB RAM + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $699 (53 हजार रुपये) और 12GB RAM + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत  $799 (लगभग 60 हजार रुपये) है। इनके सबसे पहले 21 अप्रैल से यूरोप में प्री ऑर्डर शुरू किए जाएंगे

120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले

वनप्लस 8 प्रो में 120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो साधारण 60Hz डिस्प्ले से दोगुनी बार रिफ्रेश होती है। वहीं वनप्लस 8 में 6.55 इंच की डिस्प्ले मिली है।

  • ये दोनों ही फोन्स OxygenOS पर काम करते हैं और ये IP68 वाटर और डस्ट रजिस्टेंट भी हैं।

लाजवाब कैमरे से लैस हैं ये फोन्स

वनप्लस 8 प्रो में दो 48MP के रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा एक टैलिफोटो शूटर भी मौजूद है। वहीं वनप्लस 8 में 48MP का मेन कैमरा + 16MP अल्ट्रा वाइड और एक 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है।

ज्यादा क्षमता वाली बैटरी

वनप्लस 8 प्रो में 4510mAh की बैटरी दी गई है जिसको लेकर कम्पनी ने कहा है कि ये 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। वहीं वनप्लस 8 में 4300mAh की बैटरी मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static