वनप्लस ने जारी किया अपने इन तीन स्मार्टफोन्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट

2/7/2021 6:21:03 PM

गैजेट डैस्क: चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने OnePlus 8 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है। यूजर्स को इसके साथ जनवरी 2021 का सिक्योरिटी पैच भी दिया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर अपडेट को ओवर-द-एयर रोलआउट किया गया है यानी शुरुआत में यह अपडेट कम यूजर्स को मिलेगा लेकिन अगले कुछ दिनों में धीरे-धीरे सभी यूजर्स को अपडेट मिल जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने फोरम पर भी दी है।

बता दें कि वनप्लस 8टी अपडेट का वर्जन नंबर 11.0.7.9.KB05DA है तो वहीं वनप्लस 8 अपडेट का वर्जन नंबर 11.0.4.4.IN21DA और वनप्लस 8 प्रो अपडेट का वर्जन नंबर 11.0.4.4.IN11DA बताया गया है। अगर आपको अभी नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुई है तो आप सेटिंग्स में मैनुअली जाकर अपडेट चैक कर सकते हैं।

इस अपडेट में यूजर्स को लॉन्ग स्क्रीनशॉट फीचर मिलेगा, जिसे कि यूजर अपने हिसाब से ऑप्टिमाइज़ भी कर सकेंगे। अब नोटिफिकेशन बार में नया इफेक्ट देखने को मिलेगा। ट्विटर फ्रीजिंग की समस्या को भी इस नए अपडेट में फिक्स किया गया है। इसके अलावा सिस्टम स्टैबिलिटी को भी इस अपडेट में काफी इंप्रूव किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static