OnePlus 8 सीरीज़ की लॉन्चिंग आज, लीक हुई सभी वेरिएंट्स की कीमतें

4/14/2020 11:50:34 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वनप्लस आज अपनी 8 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। 14 अप्रैल को इस सीरीज़ के तहत दो नए स्मार्टफोन्स OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro बाजार में उतारे जाएंगे। अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इस सीरीज़ के OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स और लाइव फोटो दिख रही है, जिससे पता चला है कि इसकी पैकेजिंग कैसी हो सकती है।

PunjabKesari

यहां देखें लाइव स्ट्रीम
कम्पनी इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग अपने यूट्यूब चैनल पर करेगी। भारतीय समय के मुताबिक शाम 8.30 बजे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फोन की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।

कीमत को लेकर सामने आई जानकारी

लीक्स की मानें तो वनप्लस 8 दो वेरियंट्स 8जीबी + 128जीबी और 12जीबी + 256जीबी वेरिएंट्स में आएगा। 8जीबी रैम + 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 719 यूरो (करीब 59,700 रुपये) होगी, वहीं 12जीबी रैम + 256जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 819 यूरो (करीब 67,200 रुपये) हो सकती है। वहीं अगर बात करें वनप्लस 8 प्रो की तो इसके बेस वेरियंट (8जीबी रैम + 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज) की कीमत 919 यूरो (करीब 75,500 रुपये) और टॉप-एंड वेरियंट (12जीबी रैम + 256जीबी इंटर्नल स्टोरेज) की कीमत 82,900 रुपये हो सकती है।    

किस तरह काम करेगी फोन में दी गई MEMC चिप

आपको बता दें कि यह फोन MEMC यानी मोशन एस्टिमेशन, मोशन कंपनसेशन चिप के साथ आएगा जिसका इस्तेमाल अक्सर हाई एंड TV में किया जाता है ताकि फ्रेम रेट को बढ़ाया जा सके। यह चिप ऐक्चुअल फ्रेम्स के बीच कस्टम फ्रेम्स को शामिल करने का काम करती है। अब फोन में इसके इस्तेमाल से आपको मोबाइल में टीवी जैसा स्मूथ वीडियो वॉचिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

5G तकनीक को भी करेगा सपॉर्ट

पीट लाउ ने कहा कि नई 8 सीरीज़ के वनप्लस 7 सीरीज़ से महंगा होने की एक वजह यह भी है कि इसमें 5जी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।यह पहले ही कन्फर्म हो चुका है कि ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आएंगे।इनमें 120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई होगी।फोन के हाई एंड वेरियंट में 48 मेगापिकस्ल के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जो 3x ऑप्टिकल जूम के अलावा 30x डिजिटल जूम को भी सपोर्ट करेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static