OnePlus ने 6 हजार रुपये कम की इस धांसू फोन की कीमत
4/22/2020 3:17:10 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वनप्लस ने अपनी लेटैस्ट OnePlus 8 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ ही कम्पनी ने अपने पुराने OnePlus 7T Pro की कीमत में 6000 रुपये की कटौती कर दी है। अब इस 53,999 रुपये कीमत वाले स्मार्टफोन को 47,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल इस नई कीमत को ऐमजॉन पर रिफ्लेक्ट नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के चलते ई-कॉमर्स साइट्स के जरिए भी भारत में स्मार्टफोन्स की बिक्री नहीं हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद OnePlus 7T Pro नई निर्धारित की गई कीमत पर ऐमजॉन से खरीदा जा सकेगा।