लांच से पहले OnePlus 7 की तस्वीर लीक, जानें इसमें क्या होगा खास

3/5/2019 1:18:49 PM

गैजेट डेस्क- अपने शानदार स्मार्टफोन्स को लेकर दुनियाभर में प्रसिद्व हुई कंपनी वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 7 की तस्वीर लीक हो गई है। रैंडर्स लीस से मालूम होता है कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में पॉप–अप सेल्फी कैमरा दे सकती है जो Vivo NEX की तरह होगा। वहीं लीक्ड रेंडर को देखकर कहा जा सकता है कि वनप्लस 7 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन में फुलव्यू नॉचलेस डिस्प्ले दिया गया है। 

PunjabKesari
इस फोन की सबसे खास बात है कि यह पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। हालांकि यह कैमरा किस स्पेसिफिकेशन का होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। वहीं फोन की रेंडर इमेज में कहीं भी फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को नहीं मिला। ऐसे में कहा जा सकता है कि वनप्लस 7 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा फोन के बॉटम में लाउडस्पीकर ग्रिल के साथ USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन का वॉल्युम बटन बाईं तरफ और पावर बटन दाईं तरफ दिया गया है। फोन का बैक पैनल पर ग्लास फिनिश दिया गया है। आपको बता दें कि प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus के फोन्स का इंतजार सभी को रहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static