कैमरा बिजनेस से बाहर हो रही है Olympus, जानें आखिर क्यों कंपनी को लेना पड़ा यह निर्णय

6/24/2020 4:10:37 PM

गैजेट डैस्क: जापान की कैमरा निर्माता कंपनी Olympus ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब कंपनी अपने कैमरा बिजनेस से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी। Olympus अपनी इमेजिंग डिविजन को जापान इंडस्ट्रियल पार्टनर्स को बेच देगी। यह वहीं कंपनी है जिसने सोनी VAIO कंप्यूटर बिजनेस को सोनी कंपनी से खरीदा था। ऐसे में Olympus अपने इमेजिंग डिविजन के सारे शेयर इसी कंपनी को ट्रांसफर करने वाली है।

इस कारण बंद करना पड़ा इमेजिंग डिविजन

Olympus इमेजिंग डिविजन पिछले तीन वर्षों से मिररलैस कैमरे तैयार कर रहा है, लेकिन इसमें पैसों की बर्बादी हो रही है। Olympus और JIP सितंबर के अंत तक एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं। अधिग्रहण की वित्तीय शर्तों को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

अब क्या करने वाली है Olympus

Olympus के बिजनेस में इमेजिंड डिविजन एक छोटा सा पार्ट था और अब कंपनी मेडिकल इक्विपमेंट जैसे कि एंडोस्कोपी में ज्यादा फोकस करेगी। Olympus का कहना है कि स्मार्टफोन में तेजी से विकास होने के कारण डिजिटल कैमरा बिजनेस में तेजी से गिरावट आई है। वहीं JIP का प्लान है कि Olympus ब्रांड के तहत वह OM-D और Zuiko जैसे प्रोडक्ट्स की प्रोडक्शन जारी रखेगी।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static