पंजाब के मुख्यमंत्री परिवार ने खरीदा अपना पहला ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर

8/6/2020 11:45:16 AM

ऑटो डैस्क: प्रदूषण की बढ़ रही समस्या पर ध्यान देते हुए राज्यों की सरकारों ने भी इलैक्ट्रिक व्हीकल्स को अपनाकर उदाहरण स्थापित करनी शुरू कर दी है। गुड़गांव स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने अपने PraisePro स्कूटर को रणिंदर सिंह को डिलीवर किया है जोकि नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट हैं और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे हैं। इसके अलावा रणइंदर सिंह को हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष के रूप में भी चुना गया है।

सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक चलता है यह स्कूटर

Okinawa PraisePro कंपनी का सबसे लोकप्रिय प्रोडक्ट है। इसमें लिथियम ऑयन बैटरी लगी है जोकि ECO मोड में ARAI-सर्टिफाइड 110 किलोमीटर तक की यात्रा सिंगल चार्ज में तय करने में मदद करती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा की है। 

Okinawa कंपनी का बयान

Okinawa के फाउंडर और MD जीतेंद्र शर्मा ने कहा कि "ओकिनावा इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े लोगों के मिथ्स को तोड़ने की कोशिश कर रही है। हमारा स्कूटर पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री के परिवार में गया है जोकि ओकिनावा के लिए एक बड़ी प्रेरणा वाली बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static