5,000mAh बैटरी और 16MP फ्रंट कैमरे के साथ लांच हुआ Nubia N3 स्मार्टफोन

3/9/2018 11:20:08 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नूबिया ने आज चीन में अपना नया स्मार्टफोन नूबिया N3 नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ऑब्सीडियन ब्लैक, स्पेस गोल्ड और नैबुला रेड कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है। बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा नहीं की है।

 

Nubia N3 स्मार्टफोन के फीचर्सः

डिस्प्ले  5.99 इंच (2160x1080 पिक्सल्स) 
प्रोसैसर  64-bit ऑक्टा कॉर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर
रैम   4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी का  128G
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  5,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटुथ 4.0 और जीपीएस


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static