13 जुलाई को NPCI लांच कर सकती है UPI 2.0, मिलेगी ऑटो डेबिट की सुविधा

7/7/2018 2:16:16 PM

जालंधर- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को अपग्रेड करने की योजना बना रही है जिससे अासानी से एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर हो सकेगा। इस नए वर्जन UPI 2.0 को भारत में 13 जुलाई को लांच किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, UPI 2.0 कई दिलचस्प फीचर्स के साथ आएगा। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि यूजर्स की ट्रांजैक्शन लिमिट 1 लाख से बढ़कर 2 लाख रूपए तक हो जाएगी। बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा संचालित यह डिजिटल ट्रांजैक्शन एप्प यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर काम करता है।

 

PunjabKesari

 

UPI 2.0 में नए फीचर्स 

UPI 2.0 के साथ यूजर्स को कई नई सुविधाएं मिलेंगी जिसमें ग्राहक अपने बैंको से अपने अकाउंट में से किसी लोन या EMI के लिए नियमित रूप से डेबिट करने की अनुमति दे सकेंगे। वहीं UPI 2.0 में यह नया फीचर आने से लोन या म्यूचुअल फंड निवेश का भुगतान करना आसान होगा। 

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा एप्प में यूजर् को पेमेंट ब्लॉक करने की भी सुविधा मिलेगी। इस फीचर के माध्यम से यूजर अपने बैंक अकाउंट में एक निश्चित अमाउंट को ब्लॉक करने में सक्षम होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static