व्हाट्सएप का नया फीचर, एप्प में से ही शेयर होगी फेसबुक पर स्टोरी
9/18/2019 4:27:34 PM
गैजेट डैस्क : व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नए फीचर को लॉन्च कर दिया है जो व्हाट्सएप स्टोरी को सीधे ही फेसबुक पर शेयर करने की अनुमति देगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को एप्प में एक नई 'Share on Facebook' ऑप्शन दिखेगी। लेकिन अगर आप व्हाट्सएप का पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके लिए आपको व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा।
इस तरह करें नए फीचर का इस्तेमाल
- नए फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको एप्प को ओपन करने के बाद My Status सेक्शन में जाना होगा।
- स्टेटस के सामने बने तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद आपको शेयर किए सभी स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लग जाएंगे।
- इसके बाद आपको 'Share on Facebook' पर टैप करना होगा।
- आपको फेसबुक प्रोफाइल फोटो डिफॉल्ट प्रिवेसी सेटिंग्स के तहत दिखेगी।
- स्टोरी शेयर करने के लिए 'Share Now' पर टैप करने की जरूरत होगी।