गाड़ी की इंश्योरेंस रिन्यू कराने के लिए अब आपके पास होना जरूरी है PUC सर्टिफिकेट

8/23/2020 12:31:00 PM

ऑटो डैस्क: अब मोटर इंश्‍योरेंस रिन्‍यू कराने के लिए PUC सर्टिफिकेट होना अनिवार्य कर दिया गया है। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि वाहन मालिक के पास पॉल्‍यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट न होने पर बीमा कंपनियां किसी भी वाहन का इंश्योरेंस रिन्यू न करें।

मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक अगर कोई गाड़ी का इंश्योरेंस कराए बिना उसे चलाता है तो यह कानूनी अपराध है। इसी लिए अब कार या टू-व्हीलर्स खरीदते समय ही थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना अनिवार्य रखा गया है। अब अगर आपके वाहन का पॉल्‍यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट नहीं बना है या एक्सपायर हो गया है तो आप प्रदूषण जांच केंद्र (पॉल्यूशन सेंटर) पर जाकर इस सर्टिफिकेट को बनवा सकते हैं। प्रदूषण जांच केंद्र आमतौर पर पेट्रोल पंपों पर मिल जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static