कोरोना के शिकार हुए Nokia कंपनी के कर्मचारी, बंद करना पड़ा प्लांट

5/27/2020 7:29:00 PM

गैजेट डैस्क: नोकिया के तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बुदूर स्थित प्लांट में कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल कम्पनी ने अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नोकिया के करीब 42 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके बाद कम्पनी ने तमिलनाडु स्थित प्लांट को बंद कर दिया है।

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद नोकिया ने अपने प्लांट को दोबारा से शुरू किया था, लेकिन अब कम्पनी ने कहा है कि कर्मचारियों के ठीक होने के बाद ही प्लांट को खोला जाएगा।

ओप्पो ने भी बंद किया अपना प्लांट

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने नोएडा स्थित अपने प्लांट को कुछ दिन पहले ही बंद कर दिया था। बताया गया कि जब तक कम्पनी के 3,000 कर्मचारियों की संक्रमण की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक प्लांट बंद रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static