नोकिया ला रही 4G फीचर फोन, कंपनी को मिला सर्टिफिकेशन
8/15/2020 5:37:32 PM

गैजेट डैस्क: नोकिया एक नया फोन बाजार में उतारने वाली है जोकि एक बजट फीचर फोन होगा और 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। नोकिया के इस फोन को मॉडल नंबर TA-1316 के साथ लाया जाएगा। इस फोन को अब US FCC से सर्टिफिकेशन मिल गया है और पता चला है कि यह फोन ड्यूल सिम के साथ आएगा और GSM, LTE और WCDMA नेटवर्क्स को भी सपोर्ट करेगा। इस फोन में 1,150 mAh की बैटरी दी गई होगी।
फोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स
- FCC लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में सिंपल VGA कैमरा मिल सकता है। साथ ही, बैक पैनल में नोकिया की ब्रैंडिंग होगी।
- नोकिया के इस फीचर फोन में रियर स्पीकर भी दिया जा सकता है और इसमें FM रेडियो और ब्लूटूथ भी मिल सकता है।
- यह फोन बेसिक AC-18U नोकिया चार्जर, WH-108 ईयरफोन्स और 1m लंबी CA-190CD USB केबल के साथ आएगा।