Nokia भारत में जल्द लॉन्च करेगी नया PureBook X14 लैपटॉप, सामने आई तस्वीर

12/13/2020 4:56:15 PM

गैजेट डैस्क: नोकिया जल्द अपने PureBook X14 लैपटॉप को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर मौजूद नई माइक्रोसाइट के जरिए दी है। यहां इस नए लैपटॉप को तस्वीर के साथ दिखाया गया है और कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। इस इमेज से पता चलता है कि यह लैपटॉप फुल साइज़ कीबोर्ड के साथ आएगा और इसके बीच में बड़ा टचपैड मिलेगा।

ब्लैक कलर के साथ आने वाले इस लैपटॉप में इंटेल कोर i5 प्रोसैसर मिलेगा। इसके अलावा डॉल्बी ऑटोमस और डॉल्बी विजन की सपोर्ट भी इसमें मिलेगी। इस लैपटॉप में USB 3.0 और HDMI पोर्ट भी साफ नजर आ रहे हैं। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग और उपलब्धता को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन इस पर कमिंग सून का टैग जरूर लगा है। ऐसे में यह साफ कहा जा सकता है कि कंपनी जल्द इसे भारत में लॉन्च कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static