Nokia ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला लैपटॉप, जानें कीमत और स्पैसिफिकेशन्स

12/15/2020 11:12:32 AM

गैजेट डैस्क: Nokia ने आखिरकार भारत में अपने पहले PureBook X14 लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे इंटेल के 10th जनरेशन प्रोसेसर और प्री-इंस्टॉल विंडोज़ 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया गया है। मैट ब्लैक फिनिश वाले इस लैपटॉप की डिस्प्ले बेजेललैस है, साथ ही इसमें एक बड़ा टच पैड भी मिलता है। कीमत की बात की जाए तो Nokia PureBook X14 लैपटॉप की कीमत 59,990 रुपये है और इसे 18 दिसंबर से Flipkart वेबसाइट पर प्री-आर्डर के लिए उपलब्ध किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से लैपटॉप की सेल की डेट का खुलासा नहीं किया गया है। 

PunjabKesari

Nokia PureBook X14  की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

14 इंच की फुल HD IPS,  178 डिग्री व्यूइंग एंगल

प्रोसैसर

 इंटेल कोर i5 10th जनरेशन प्रोसेसर, 1.6GHz बेस फ्रीक्वेंसी अप-टू 4.2GHz टर्बो फ्रीक्वेंसी

रैम

8GB

SSD

512 GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

विंडोज़ 10 होम

ग्राफिक्स

इंटीग्रेटेड इंटेल UHD 620 ग्राफिक्स, 4K की सपोर्ट

बैटरी बैकअप

कंपनी ने किया 8 घंटों के बैकअप का दावा (65W चार्जर)

खास फीचर्स

इंटेल क्विक सॉनिक वीडियो, इंटेल इनट्रू 3D टेक्नोलॉजी और इंटेल क्लीयर वीडियो HD टेक्नोलॉजी

कनैक्टिविटी

ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, दो USB 3.1 पोर्ट और एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप सी 3.1 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, इथरनेट जैक और ऑडियो आउट और एक माइक पोर्ट 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static