Nokia लाने वाली है अपना बजट स्मार्टफोन, फोन में मिलेंगे बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स
7/24/2020 2:47:25 PM
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2020_7image_14_43_269252926nokia.jpg)
गैजेट डैस्क: अगर आप एक बजट स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। नोकिया बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ जल्द अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। TENAA लिस्टिंग में यह फोन Nokia TA-1258 मॉडल नंबर से लिस्ट है। इसमें पता चला है कि इस फोन को 6.9 इंच की डिस्प्ले के साथ लाया जाएगा जोकि HD+ रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगी। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। लिस्टिंग में फोन के फ्रंट और बैक पैनल के डिजाइन को देखा जा सकता है। यह फोन नॉर्डिक ब्लू और सैंड गोल्ड कलर ऑप्शन में आ सकता है।
मिल सकता है ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। जरूरत पड़ने पर इस फोन की मैमोरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकेंगे। एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करने वाला यह फोन 3,040mAh की बैटरी के साथ आएगा। फोटॉग्रफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया होगा। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।