Nokia के इस स्मार्टफोन को मिला एंड्रॉयड Android 8.0 Oreo बीटा बिल्ड अपडेट

12/13/2017 11:14:57 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया कंपनी ने अपने नोकिया 5 के लिए एंड्रॉयड 8.0 Oreo बीटा बिल्ड रोलआउट जारी कर दिया है। HMD ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने ट्वीट कर जानकारी दी है। वहीं, अब नए ट्वीट में लिखा गया है कि, नोकिया 5 के लिए एंड्रॉयड Oreo नोकिया फोन के बीटा लैब पहुंच चुका है। एंड्रॉयड अब और sweeter हो गया है।

 

उम्मीद की जा रही है कि फाइनल बिल्ड को अगले महीने पेश किया जा सकता है। आप चाहें तो कंपनी की वेबसाइट पर बीटा पोग्राम के लिए इनरोल कर सकते हैं। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें  5.2-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन को नोकिया 3 के तरह ही यूनीबॉडी डिजाइन दिया गया है। नोकिया 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static