बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ नोकिया 7 Plus स्मार्टफोन, जानें ऑफर्स

4/30/2018 7:32:16 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 7 Plus को लांच किया था। वहीं, अब ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को 25,999 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। 

 

ऑफर्स

स्मार्टफोन के साथ कई ऑफर्स भी मौजूद हैं। Nokia 7 Plus के साथ एयरटेल यूजर्स 2,000 रुपए का कैशबैक पा सकते हैं। साथ ग्राहकों को एयरटेल कनेक्शन पर 20जीबी एक्सट्रा डाटा प्रीपेड रिचार्ज पर मिलेगा। यह रिचार्ज 199 रुपए व 349 रुपए की कीमत के होंगे।

 

नोकिया 7 प्लस के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  6 इंच (2160 x 1080 pixels
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  12+13MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  3,800mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी

 4G VoLTE, डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटुथ,  हैडफोन जैक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static