Nokia 7.2 स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप , HDR10 डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च , जानिये कीमत और फीचर्स

9/19/2019 2:13:20 PM

गैजेट डेस्क : नोकिया 7.2 स्मार्टफोन भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। नया नोकिया स्मार्टफोन, जिसे इस महीने की शुरुआत में IFA 2019 इवेंट में पेश किया गया था, 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है। नोकिया का यह लेटेस्ट हैंडसेट गूगल के एंड्रॉइड वन ब्रांडिंग के साथ भी आता है और इसे एंड्रॉइड 10 वर्जन पर अपग्रेड किया जा सकता है। नोकिया 7.2 के अन्य मुख्य आकर्षक फीचर्स में ऑलवेज-ऑन एचडीआर तकनीक और नॉर्डिक डिज़ाइन के साथ एक प्योर डिसप्ले पैनल शामिल है। नोकिया 7.2 को एक बार चार्ज करने पर दो दिन की बैटरी लाइफ मिलती है। 

 

Nokia 7.2 फीचर्स & कीमत 

 

Related image

 

 

भारत में Nokia 7.2  4GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत रु 18,599 तय की गई है।  जबकि इसका 6GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन का रु  19,599 की कीमत पर उपलब्ध है। चारकोल और सियान ग्रीन कलर ऑप्शन वाला नोकिया फोन 23 सितंबर से विभिन्न ऑफलाइन स्टोर्स, फ्लिपकार्ट और नोकिया इंडिया ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

 

डुअल-सिम (नैनो) नोकिया 7.2 एंड्रॉइड 9 पाई पर ऑपरेट करता है और एंड्रॉइड 10 में अपग्रेड किया जा सकता है। स्मार्टफोन,में एंड्रॉइड वन का एक हिस्सा होने के नाते, तीन साल के लिए मासिक सुरक्षा अपडेट और दो साल के लिए ओएस अपडेट प्राप्त करने का भी वादा किया गया है। 

 


स्पेसिफिकेशन समरी 

 

Image result for nokia 7.2 price in india

 

  • डिस्प्ले : 6.30 इंच

  • फ्रंट कैमरा : 20-मेगापिक्सेल

  • रियर कैमरा : 48-मेगापिक्सेल + 5-मेगापिक्सेल + 8-मेगापिक्सेल

  • रैम : 4GB

  • स्टोरेज : 64GB

  • बैटरी : 3500mAh

  • ओएस : एंड्राइड  9 पाई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Related News

static