Nokia 6.2 स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 15,999 रुपये

10/11/2019 1:39:44 PM

गैजेट डेस्क : एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने भारत में नोकिया 6.2 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। Nokia 6.2 का लॉन्च त्यौहार दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान किया गया है। अमेजन के ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेलिब्रेशन स्पेशल सेल से ठीक पहले इसे लॉन्च किया गया है जो 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच होगा। Nokia 6.2 को कुछ दिलचस्प ऑफर के साथ आज से अमेजन पर खरीदा जा सकता है।

 

Nokia 6.2 फीचर्स और कीमत 


Nokia 6.2 को अमेज़न पर 15,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। नोकिया 6.2 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। नोकिया 6.2 वर्तमान में केवल सिरेमिक ब्लैक रंग में उपलब्ध है और भारत में आइस कलर वेरिएंट कब उपलब्ध होगा, इस पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस और 4 जी एलटीई शामिल हैं। फोन का माप 159.88x75.11x8.25 मिमी है और इसका वजन 180 ग्राम है।

 

स्पेसिफिकेशन्स समरी 

Image result for nokia 6.2 in hand

  • डिस्प्ले : 6.30 इंच

  • प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636

  • फ्रंट कैमरा : 8MP 

  • रियर कैमरा : 16-मेगापिक्सेल + 8-मेगापिक्सेल + 5-मेगापिक्सेल

  • रैम : 3GB

  • स्टोरेज :32GB

  • बैटरी: 3500mAh

  • ओएस : एंड्रॉइड 9 पाई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static