निसान मैग्नाइट ने 100 दिनों से भी कम समय में छुआ 10,000 यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा

4/2/2021 1:52:16 PM

ऑटो डैस्क: निसान मैग्नाइट को कुछ महीने पहले ही बाजार में उतारा गया है और इस कार को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने 100 दिनों से भी कम समय में 10,000 यूनिट्स के उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। निसान अपनी मैग्नाइट का उत्पादन 3 शिफ्टों में कर रही है और कंपनी इसके उत्पादन के आंकड़े को लगातार बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है।

PunjabKesari

निसान वर्तमान में हर महीने औसतन 4000 कारों की बिक्री कर रही है। आपको जानकार हैरानी होगी कि कुछ जगाहों पर निसान मैग्नाइट का वेटिंग पीरियड 10 महीने से भी अधिक हो गया है। इससे पहले मार्च 2021 में निसान इंडिया ने कुल 4,012 कारों की बिक्री की है जबकि मार्च 2020 में कंपनी सिर्फ 825 यूनिट्स ही बेच पाई थी। ऐसे में 826 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिल रही है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

static