निसान डीलर ने 100 मैग्नाइट एक ही दिन में डिलीवर कर बनाया नया रिकॉर्ड

1/17/2021 2:29:11 PM

ऑटो डैस्क: हाल ही में निसान मैग्नाइट के 36 यूनिट्स की डिलीवरी की गई थी और अब बैंगलोर के एक निसान डीलर ने एक साथ 100 मैग्नाइट की डिलीवरी कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल बैंगलोर के सूर्या निसान डीलर को शहर के कई हिस्सों में स्थित डीलरशिप से यह बुकिंग प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद सभी की डिलीवरी एक साथ आयोजित की गई। इस दौरान कारों को रिबन, गुब्बारों आदि से सजाया गया था और गोल घेरा बनाकर इन्हें रखा गया था।
PunjabKesari

आप तस्वीरों में भी कई रंगों की निसान मैग्नाइट को एक साथ देख सकते हैं। डिलीवरी के पश्चात इन कारों को शहर में भी घुमाया गया ताकि नए ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया जा सके।

PunjabKesari

इसके साथ ही सूर्य निसान के मैनेजिंग डायरेक्टर, भरत चौधरी ने बताया कि इस कार को देश भर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अब तक इसकी 36,000 बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं।

PunjabKesari

अभी निसान मैग्नाइट को लेकर 8 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि निसान ने प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए नई शिफ्ट भी शुरू कर दी है। वर्तमान में कंपनी प्रति महीने 3500 यूनिट्स का उत्पादन करती है, लेकिन जल्द ही यह 4500 यूनिट्स होने वाले हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static