फास्टैग वाहनों को राहत, अब वॉलेट में नहीं रखना होगा मिनिमम बैलेंस
2/11/2021 4:23:40 PM
गैजेट डैस्क: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग वॉलेट में न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। NHAI द्वारा जारी की गई सूचना में बताया गया है कि यात्रियों को फास्टैग वॉलेट में बैलेंस होने के बावजूद टोल प्लाजा पर अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी बात पर ध्यान देते हुए NHAI ने न्यूनतम राशि को बनाए रखने के नियम को ही समाप्त कर दिया है। अब टोल प्लाजा से गुजरने के बाद यदि आपका बैलेंस नेगेटिव हो जाए तो आपके द्वारा दोबारा से रिचार्ज करने पर अतरिक्त राशि की कटौती वॉलेट से ही कर ली जाएगी।
एनएचएआई ने बताया है कि न्यूनतम वॉलेट बैलेंस रखने की आवश्यकता समाप्त होने से टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा और वाहनों की आवाजाही सामान्य होगी। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 2.5 करोड़ पंजीकृत फास्टैग यूजर हैं जिनकी टोल कलेक्शन में 80 प्रतिशत की भागीदारी है। देश में हर दिन 89 करोड़ रुपये से ज्यादा का टोल कलेक्शन हो रहा है।