कोरोना वायरस के चलते पोस्टपोन हुआ न्यूयॉर्क ऑटो शो

4/24/2020 3:00:45 PM

ऑटो डैस्क: कोरोना वायरस के चलते इस साल होने वाले कई बड़े ऑटो शो रद्द कर दिए गए हैं। जेनेवा ऑटो शो के रद्द होने के बाद, न्यू यॉर्क में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऑटो शो की तिथि भी आगे बढ़ा दी गई है। अब न्यू यॉर्क ऑटो शो को अगस्त 2020 में आयोजित किया जाएगा।

आपको बता दें कि न्यू यॉर्क ऑटो शो पहले 10 अप्रैल 2020 से 19 अप्रैल 2020 के बीच न्यू यॉर्क के जेविट्स कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा था। इस ऑटो शो से न्यू यॉर्क शहर को 330 मिलियन डॉलर का फायदा होना था, लेकिन अब इस इवेंट को पोस्टपोन कर दिया गया है। न्यू यॉर्क ऑटो शो के आयोजक मार्क शिनबर्ग ने बताया है कि ऑटो शो के प्रस्तावित तिथि को आगे बढ़ाना हमारे लिए काफी मुश्किल काम था, लेकिन दर्शकों और प्रदर्शकों को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static