भारत में Porsche Cayenne की लॉन्चिंग डिटेल का हुआ खुलासा
12/15/2017 9:00:33 PM
जालंधर- जर्मनी वाहन निर्माता कंपनी पोर्श की नई एसयूवी कायेन के भारत में लांच होने संबंधी एक खबर सामने अाई है, जिससे पता चला है कि कंपनी अपनी इस कार को जून 2018 तक लांच करेगी। हालांकि अभी तक पोर्श ने भारत में लांच होने वाली एसयूवी के तकनीकी डिटेल का खुलासा नहीं किया है।
इंजन
माना जा रहा है कि नई पोर्श कायेन 3 लीटर वी 6 डीजल इंजन को बनाए रखेगा और एस एडिशन में 4 लीटर वी 8 ऑयल बर्नर की पेशकश की जा सकती है। एसयूवी पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है। कायेन और कायेन एस के पेट्रोल के ट्रेंज ने एक नए विकसित वी 6 पेट्रोल इंजन को 8-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स के माध्यम से सभी चार पहियों तक पहुंचाने की पॉवर दी जा सकती है।
वहीं स्टैंडर्ड कायेन पर 3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 335 बीएचपी पर 450 एनएम का टॉर्क प्रोडक्शन बेहतर है। नई कायेन एस को पॉवरफुल बनाने के लिए 2.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी 6 पेट्रोल इंजन 433 बीएचपी पर 550 एनएम के टॉर्क को प्रोड्यूज कर सकता है। इसके अलावा कंपनी भारत में इस एसयूवी के हाइब्रिड एडिशन को भी लाने पर विचार कर रही है।