नई Hyundai Venue facelift को खरीदने के लिए करना पड़ेगा 3 महीने का इंतजार, 15,000 के पार हुई बुकिंग

6/18/2022 4:21:11 PM

ऑटो डेस्क. Hyundai Venue facelift 16 जून को लॉन्च हुई थी। इस नई कार की कीमत 7.53 लाख से लेकर 12.57 लाख रुपये तक रखी गई है। Hyundai Venue Facelift  E, S, S(O), SX और SX (O) पांच वेरिएंट्स के साथ पेश की गई। ग्राहक 21,000 रुपए देकर कार की बुकिंग कर सकते हैं। लेकिन अब बुकिंग के लिए ग्राहकों को 3 महीने इंतजार करना पड़ेगा। नई Hyundai Venue facelift की बुकिंग 15,000 के पार हो चुकी है। 

PunjabKesari
Hyundai Motor India के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा- 'नई वेन्यू फेसलिफ्ट अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही 15,000 बुकिंग हासिल करने में कामयाब रही है। सेमीकंडक्टर की कमी बनी हुई है और कंपनी के पास मौजूदा समय में 1,35,000 यूनिट्स का बैकलॉग है। इनमें से 25,000 लंबित ऑर्डर पुराने वेन्यू के लिए हैं। नई ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट में वैरिएंट और ग्राहक के स्थान के आधार पर तीन महीने तक का वेटिंग पीरिड चल रहा है।'


इंजन और पावर

PunjabKesari
Hyundai Venue Facelift के इंजन और पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर GDi टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन शामिल हैं। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 PS का पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इससे ज्यादा पावरफुल टर्बो मोटर है जो 120 PS और 172 Nm का टार्क जेनरेट करती है। वहीं डीजल इंजन 100 PS का पावर और 240 NM का टार्क जेनरेट करता है। इस SUV में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है।


फीचर्स

PunjabKesari
नई वेन्यू का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर किआ कैरेंस के जैसा दिखता है। इसमें इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ अपडेटेड 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और पूरी तरह से नया सॉफ्टवेयर मिलता है जो 60 ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स और ओवर-द-एयर अपडेट को सपोर्ट करता है। ग्राहक अब एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम टू कार (H2C) के जरिए कई कार फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं। 6 एयरबैग, औटेमेटिक हेडलैंप, कॉर्नरिंग लैंप, रियर पार्किंग असिस्ट कैमरा, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल असिस्ट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)  जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static