नई Hyundai Tucson 2022 से उठा पर्दा, शानदार लुक और फीचर्स के साथ जल्द होगी भारत में लॉन्च
5/21/2022 4:41:38 PM
ऑटो डेस्क. Hyundai motors ने अपनी नई Hyundai Tucson 2022 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इस कार को बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है। Hyundai Tucson 2022 सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस, नई जीप कंपस, वॉक्सवैगन टिगुआन जैसी कारों को टक्कर देगी। इस नई कार में बेहतर लुक और फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन है।
दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी
Hyundai Tucson 2022 की कीमत के बारे में कंपनी अगले महीने बताएगी। Hyundai की एसयूवी कारें दुनिया में सबसे ज्याद बिकती हैं। अब तक इसकी 7 करोड़ यूनिट बिक चुकी है। अब यह अपने नए अवतार में एसयूवी लवर्स को भारत में रिझाने आ रही है।
फीचर्स
नई Hyundai Tucson 2022 में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बटरफ्लाई स्टाइल वाली स्टीयरिंग व्हील, HVAC कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रिक टेलगेट, ईबीडी के साथ एबीएस और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
इंजन और पावर
रिपोर्ट्स के अनुसार, नई Hyundai Tucson 2022 में 3 इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं, जिनमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन 156 एचपी की पावर और 192 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं, 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 180 एचपी की पावर और 265 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके अलावा 2.0 लीटर डीजल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि 186 एचपी की पावर और 417 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है। Hyundai motors प्रीमियम एसयूवी को मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में भी पेश कर सकती है। इस कार को भारत में 25 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत पर भारत में लॉन्च किया जा सकता है।