मल्टीकलर लाइट्स के साथ भारत में लांच हुआ नया गेमिंग की-बोर्ड

4/26/2018 1:28:17 PM

जालंधरः वायरलेस एसेसरीज निर्माता कंपनी Rapoo ने अपना नया गेमिंग की-बोर्ड भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने नए गेमिंग की-बोर्ड की कीमत 2,999 रुपए रखी है और यह जल्द ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। खासियत की बात करें तो इसमें कलरफुल बैकलाइट फंक्शन दिया गया है। ऐसे में गेमिंग के दौरान आप की-बोर्ड को आसानी से ऑपरेट कर सकेंगे। 

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इस गेमिंग की-बोर्ड में मीडिया प्लेयर, होमपेज, वॉल्यूम कंट्रोल जैसे कई फंक्शन की दी गई हैं। इस की-बोर्ड में दी गई USB वायर की लंबाई 1.65m है। इसके अलावा इसमें आपको 104 कीज मिलेंगी और गेमिंग जोन में डायरेक्ट जाने के लिए स्पेशल की भी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static