सर्फेस प्रो 4 के लिए आया नया अपडेट

7/10/2017 5:34:00 PM

जालंधर : माइक्रोसाॅफ्ट ने सर्फेस प्रो 4 के लिए नए अपडेट को पेश किया है। यह एक छोटा सा अपडेट है लेकिन इससे डिवाइस के रियरटेक आॅडियो ड्राइवर में सुधार होगा। पिछले 4 महीनों में माइक्रोसाॅफ्ट की तरफ से सर्फेस प्रो 4 के लिए पेश किया गया यह पहला अपडेट है।

रियलटेक सेमीकंडक्टर कार्पोरेशन के मुताबिक आॅफिशियल चैंज-लाॅग अपडेट से यह सुधार देखने को मिलेगा। रियलटेक हाई डेफिनिशन आॅडियो v6.0.1.7895 सिस्टम स्टेबिलिटी में सुधार और कोर्टाना परफार्मैंस को पहले से बेहतर करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static