स्नैपचैट को टक्कर देने के लिए स्काइप में पेश किया नया फीचर

11/11/2017 11:56:52 AM

जालंधरः अमरीका की दिग्गज सॉफ्टेवयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने स्नैपचैट की तरह ही फोटो इफेक्ट फीचर को अपने यूजर्स के लिए जारी किया है। माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार फोटो इफेक्ट में सेलिब्रिटी लुकलाइक, स्मार्ट फेस स्टिकर, स्थान और मौसम, और रहस्य फेस स्वैप शामिल हैं। बता दें कि यह नया इफेक्ट एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने स्काइप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा तभी इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं। 


जानकारी के अनुसार, वीडियो कॉलिंग के लिए स्काइप एक बेहद ही लोकप्रिय एप्लिकेशन है, जो कि डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। वहीं एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्काइप काफी लोकप्रिय हो रहा है और इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्ले स्टोर पर स्काइप डाउनलोड की संख्या 1 बिलियन तक पहुंच गई है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static