Facebook और Instagram में शामिल होने जा रहा यह नया फीचर

8/2/2018 3:07:24 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने घोषणा की है कि वह एक नया टूल लेकर आ रही है जिससे लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बिता गए टाइम को मैनेज कर पाएंगे। इस टूल में दिए गए डैशबोर्ड की मदद से यूजर को इस बात का पता लगा जाएगा कि उसने अपना कितना समय एप पर बिताया है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये दोनों टूल्स Facebook पर 'योर टाइम ऑन फेसबुक' और Instagram पर 'योर ऐक्टिविटी' होंगे।

 

PunjabKesari

 

ऐसे करेगा काम

जिस तरह स्मार्टफोन में डाटा लिमिट का ऑप्शन मिलता है ठीक उसी तरह से फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस टूल में भी एक लिमिट ऑप्शन दिया जाएगा। यूजर टाइम लिमिट सेट कर सकते हैं और फिर टाइम समाप्त होने पर यह टूल यूजर को अलर्ट करेगा। 

 

PunjabKesari
 

म्यूट नोटिफिकेशन

इस फीचर के साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम म्यूट नोटिफिकेशन का भी अपडेट जारी किया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर पुश नोटिफिकेशन को म्यूट कर पाएंगे। हालांकि इस फीचर को कब से शुरू किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static