वर्ल्ड इमोजी डे पर Apple ने पेश किए नए Emoji

7/18/2017 1:55:19 PM

जालंधरः वर्ल्ड इमोजी डे के खास मौके पर एप्पल ने कुछ नए इमोजी पेश किए हैं। बता दें कि इस दिन दर्जनों नए कैरेक्टर्स रिलीज किए गए। इसमें सैंडविच, एक कोकोनट और एक माइंड ब्लोन फेस शामिल है। इसके अलावा इसमें ब्रेस्टफिडिंग मॉम और हेडस्कार्फ पहनी हुई महिला का भी इमोजी भी पेश किया गया है। पेश किए गए नए इमोजी की लिस्ट में इस बार नए एनिमल्स जैसे टी-रेक्स और जेब्रा को भी शामिल किया गया है।

emoji-ios-11

बता दें कि वर्ल्ड इमोजी डे के मौके पर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने भी फेसबुक पर सबसे ज्यादा उपयोग किए गए इमोजी कि जानकारी अपने फेसबुक पर शेयर की है। इसमें फर्स्ट पोजिशन पर टीअर्स ऑफ जॉय फेस वाला इमोजी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static