BSNL के नए ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन यूजर्स को अब कंपनी देगी ये खास सुविधा

2/28/2021 2:08:22 PM

गैजेट डैस्क: भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने नए ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन यूजर्स को फ्री में 4G सिम कार्ड देने शुरू कर दिए हैं। यह ऑफर केरल और तमिलनाडु टेलिकॉम सर्किल के लिए लाया गया है जोकि 31 मार्च, 2021 तक वैलिड है। फिलहाल अन्य सर्कल्स में इस ऑफर को कब से शुरू किया जाएगा इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। अगर आप नया बीएसएनएल ब्रॉडबैंड या बीएसएनएल लैंडलाइन कनेक्शन लेते हैं तो आपको फ्री 4G सिम कार्ड का ऑफर मिलेगा। इसके अलावा इस सिम कार्ड के साथ 75 रुपये वाला प्लान वाउचर भी दिया जाएगा जिसमें यूजर्स को 100 मिनट्स फ्री वॉइस कॉल और 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों की है।

बीएसएनएल ने हाल ही में बेहद ही सस्ता प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान को कंपनी FRC यानी फर्स्ट रिचार्ज प्लान के अंतर्गत लेकर आई है। इसकी कीमत 47 रुपये है, लेकिन इसका फायदा केवल वही यूजर्स उठा सकेंगे जो कि बीएसएनएल के नए यूजर होंगे। यानी अगर आप पहली बार BSNL का रिचार्ज करवा रहे हैं तो आपको 47 रुपये वाले फर्स्ट रिचार्ज का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 14GB डेटा की सुविधा मिलेगी। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इसके अलावा प्लान में 100 SMS डेली मिलेंगे। टैलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL ने 47 रुपये वाले इस सस्ते प्लान को अभी तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल में ही उपलब्ध किया है। जहां 31 मार्च 2021 तक यह प्रमोशनल ऑफर के रूप में लागू होगा। उम्मीद की जा रही है इसे जल्द ही अन्य सर्कल्स के लिए भी उपलब्ध किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static